क्रिकेट

INDW vs AUSW: भारत-ऑस्ट्रेलिया का ‘करो या मरो’ मुकाबला शुरू, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी

INDW vs AUSW: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच के परिणाम से एक टीम का सेमीफाइनल पक्का हो जाएगा।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 07:29 pm

Vivek Kumar Singh

INDW vs AUSW: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के 18वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस में शामिल हैं और इस मैच के परिणाम से एक टीम का अगले दौर में जाना पक्का हो जाएगा। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। पूजा वस्त्राकर की प्लेइंग 11 में वापसी हो गई है तो उनकी जगह संजना को बाहर बैठना पड़ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेंस की प्लेइंग 11

बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शट्ट और डार्सी ब्राउन।

इंडिया वूमेंस की प्लेइंग 11

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका ठाकुर सिंह।
ये भी पढ़ें: 2 मैच से 4 टीमों की तय होगी किस्मत, जानें कौन सी 2 टीमें जाएंगी सेमीफाइनल में

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs AUSW: भारत-ऑस्ट्रेलिया का ‘करो या मरो’ मुकाबला शुरू, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.