क्रिकेट

INDW vs AUSW: क्लीन स्वीप झेलने के बाद छलका हरमनप्रीत कौर दर्द, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद हरमनप्रीत कौर का दर्द छलका है। भारत को आखिरी वनडे में 190 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। जानिये सीरीज के बाद कप्तान ने हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ा है?

Jan 03, 2024 / 08:17 am

lokesh verma

,,

INDW vs AUSW: ऑस्‍ट्रेलिया महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम को आखिरी वनडे में 190 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा था, जिसके जवाब में महज 148 रन पर ही ढेर हो गई। इससे पहले भारत पहला मैच 6 विकेट तो दूसरा मुकाबला 3 रन से हारा था। सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्‍सा फील्डिंग पर फूटा है। उन्होंने कहा कि फील्डिंग ने इस सीरीज में हमें काफी परेशान किया है।

हरमनप्रीत ने सीरीज 3-0 से हारने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि एकदिवसीय सीरीज हमारे लिए अच्छी नहीं रही। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। कुछ ने बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया तो कुछ ने सोचने पर मजबूर किया। अब हम कैसे बेहतर कर सकते हैं? ये सोचने की जरूरत है। जब हम टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो सोचने और अमल करने के लिए काफी समय होता है। लेकिन, सफेद बॉल क्रिकेट में समय नहीं होता। हम काफी मेहनत कर रहे हैं। अब यहां से हमें टी20 पर ध्यान केंद्रित करने के साथ इस सीरीज से कुछ पॉजिटिव सीखना होगा।

श्रेयंका पाटिल की तारीफ

हरमन ने आगे कहा कि युवा श्रेयंका पाटिल और बाकी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ये हमारे लिए पॉजिटिव में से एक है। हम हमेशा ऑस्ट्रेलिया टीम की फील्डिंग की चर्चा करते हैं। अब हम वाकई उनके करीब हैं। हम फील्डिंग में अच्छा करना चाहते हैं, ये ऐसी चीज है, जिसने हमें परेशान किया है।

अब टी20 सीरीज पर नजर

उन्‍होंने कहा कि अब आगामी मैचों में अच्छा करने की आवश्‍यकता है। यहां बता दें कि एकमात्र टेस्‍ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब 5 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ये तीनों ही मुकाबले नवी मुंबई के मैदान पर खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Interview: IPL ऑक्‍शन से पहले पूरी रात सो नहीं सका, लेकिन भरोसा था कि…

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs AUSW: क्लीन स्वीप झेलने के बाद छलका हरमनप्रीत कौर दर्द, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.