ऑस्ट्रेलिया के लिए हीली और मूनी ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 54 रन बना लिए। हीली ने चौथे ओवर में तितास साधु की गेंद पर तीन चौके लगाए, रेणुका सिंह की गेंद पर ऑफ-स्टंप के बाहर फुलिश डिलीवरी पर वाइड लॉन्ग-ऑन पर सिक्स लगाया और पांचवें ओवर की चार गेंदों में दो चौके लगाए, जिससे आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही।
ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली ने 55 और बेथ मूनी ने 52 नाबाद रन की पारी खेली वहीं भारत के लिए पूजा वस्त्राकर 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी खराब रही। भारत का पहला विकेट 39 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। जिन्होंने 17 गेंदों में छह चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। वहीं स्मृति मंधाना ने 29 और ऋचा घोष ने 24 रन बनाए, लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में असफल रहीं और भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।