शीर्ष क्रम की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की जगह अब भारतीय महिला टीम में उमा छेत्री को शामिल किया गया है। इस संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने एक बयान में कहा है कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम में चोटिल भाटिया की जगह उमा छेत्री को शामिल किया है।
पढ़े: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, कप्तान रोहित की अगुआई में यहां खेलेगी अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम को अनुभवी यास्तिका भाटिया की कमी खलेगी। उमा छेत्री को जहां सिर्फ 4 T-20 मैचों का अनुभव है, वहीं यास्तिका भाटिया ने तीन टेस्ट, 28 वनडे और 19 T-20 मैच खेले हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले दो वनडे मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में 5 और 8 दिसंबर को, जबकि पर्थ के वाका ग्राउंड पर तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को खेलेगी। यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। .