क्रिकेट

IND vs AUS: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, यह अनुभवी खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर

यास्तिका भाटिया ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग (WBBL) में अपनी कलाई चोटिल करा बैठीं। इसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिलाओं की तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 09:57 pm

satyabrat tripathi

India women vs Australia women: अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, यास्तिका भाटिया ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग (WBBL) में अपनी कलाई चोटिल करा बैठीं। इसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिलाओं की तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा है।
शीर्ष क्रम की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की जगह अब भारतीय महिला टीम में उमा छेत्री को शामिल किया गया है। इस संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने एक बयान में कहा है कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम में चोटिल भाटिया की जगह उमा छेत्री को शामिल किया है।
पढ़े: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, कप्तान रोहित की अगुआई में यहां खेलेगी अभ्यास मैच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम को अनुभवी यास्तिका भाटिया की कमी खलेगी। उमा छेत्री को जहां सिर्फ 4 T-20 मैचों का अनुभव है, वहीं यास्तिका भाटिया ने तीन टेस्ट, 28 वनडे और 19 T-20 मैच खेले हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले दो वनडे मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में 5 और 8 दिसंबर को, जबकि पर्थ के वाका ग्राउंड पर तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को खेलेगी। यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। .

भारतीय महिला क्रिकेट इस प्रकार है-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटास साधू, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, यह अनुभवी खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.