क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर छलका पाक खिलाड़ी का दर्द, बोले- PCB ने गोल्डन चांस खोया, अब कभी नहीं आएगी भारतीय टीम

पाकिस्तान क्रिकेटर अहमद शहजाद का कहना है कि PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल ठुकराकर गोल्‍डन चांस खो दिया है। अब कभी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 08:53 am

lokesh verma

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने दो टूक कहा कि पीसीबी ने बीसीसीआई के हाइब्रिड मॉडल पर असहमति जताकर गोल्‍डन चांस खो दिया है। गौरतलब हो कि भारत के पाकिस्तान दौरे से साफ इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी अब हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगी। इसके साथ ही 2027 तक आईसीसी के सभी इवेंट इसी मॉडल से आयोजित होंगे और पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ इन इवेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेगा। आईसीसी की घोषणा के बाद अहमद शहजाद ने पीसीबी ने भारत की मेजबानी का सुनहरा मौका गंवा दिया है।

पीसीबी के पास भारत की मेजबानी का गोल्डन चांस था- अहमद शहजाद

अहमद शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली से कहा कि पीसीबी के पास भारत की मेजबानी का गोल्डन चांस था। सभी क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में ही समझौते पर अपनी सहमति दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। आईसीसी इससे पीछे नहीं हट सकता था। अब मुझे लग रहा है कि पीसीबी ने वो मौका गंवा दिया है। हमें भूल जाएं कि अब कभी भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी। 

‘भारतीय टीम को यहां लाने का एकमात्र तरीका यही था’

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को यहां लाने का एकमात्र तरीका आईसीसी इवेंट ही था। बता दें कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने दोनों देशों का मैच कराने के लिए एक विचित्र सुझाव भी दिया था। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों की सीमा पर एक स्टेडियम बनाया जाए और वहीं पर दोनों को खिलाया जाए।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की बदतमीजी तो विराट कोहली ने खोया आपा

‘बॉर्डर पर स्टेडियम बनाने का आइडिया दिया था’

शहजाद ने कहा कि मैंने एक पॉडकास्ट में बॉर्डर पर स्टेडियम बनाने का आइडिया दिया था। जिसका एक गेट भारत तो दूसरा पाकिस्तान में खुलता। खिलाड़ी अपने-अपने गेट से आते और खेलते। लेकिन, तब भी बीसीसीआई और भारत सरकार को परेशानियां होंगी। जब भारतीय खिलाड़ी हमारी तरफ के मैदान पर आएंगे तो उन्हें वीजा की आवश्यकता होगी जो उन्हें नहीं मिलेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर छलका पाक खिलाड़ी का दर्द, बोले- PCB ने गोल्डन चांस खोया, अब कभी नहीं आएगी भारतीय टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.