पिछले तीन साल से भारत है नंबर वन टेस्ट टीम
टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी, जिसकी वजह से रेटिंग पॉइंट का फायदा हुआ है। टेस्ट में दूसरे नंबर न्यूजीलैंड है। भारतीय टीम टेस्ट में पिछले तीन साल से नंबर 1 की पोजिशन पर कायम है।
अफगानिस्तान को मिला 10वां पायदान
इसके अलावा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अगर किसी टीम को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो अफगानिस्तान की टीम है। हाल ही में अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 224 रन के बड़े अंतर से हराया था, जिसके बाद अफगानिस्तान को रैंकिंग में 10वां पायदान दिया गया है।
टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज हैं स्टीव स्मिथ
वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने हाल ही में एशेज सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया है। एशेज में स्टीव स्मिथ ने 7 पारियों में 774 रन बनाकर की रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया है। टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। वहीं तीसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं।
वनडे की बात करें तो आईसीसी रैंकिंग का पहले और दूसरे स्थान पर भारतीय खिलाड़ी हैं। पहले स्थान पर विराट कोहली तो दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह वनडे के नंबर वन गेंदबाज हैं।