रोहित शर्मा और विराट कोहली की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। चयनकर्ता लगातार इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौके दे रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से अहम मानी जा रही इस सीरीज में इन दोनों खिलाडि़यों की वापसी की उम्मीद है।
भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक सिर्फ 5 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले जा सके हैं। इनमें से भारत ने 4 मैच अपने नाम किए हैं और एक मैच बेनतीजा रहा था। इस तरह अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अविजित रही है। लेकिन, इस बार टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की कमी खल सकती है।
यह भी पढ़ें
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट की सीरीज नहीं होने पर खफा हुए एबी डिविलियर्स
भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 – 11 जनवरी, मोहाली दूसरा टी20 – 14 जनवरी, इंदौर तीसरा टी20 – 17 जनवरी, बेंगलुरु
यह भी पढ़ें