क्रिकेट

हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस स्‍टार क्रिकेटर को बनाया कप्‍तान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की अगुवाई में हांगकांग सिक्‍सेस 2024 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत का पहला मुकाबला एक नवंबर को पाकिस्‍तान से होगा।

नई दिल्लीOct 12, 2024 / 01:11 pm

lokesh verma

हांगकांग सिक्‍सेस 2024 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को सौंपी गई है। इस साल के टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है, क्योंकि अनुभवी खिलाड़ियों से सजी टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। रोबिन उथप्‍पा के साथ केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली और बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया गया है।

1 नवंबर को भारत-पाक मुकाबला

बता दें कि हांगकांग क्रिकेट सिक्स 2024 1 से 3 नवंबर 2024 तक खेला जाएगा। जिसमें भारत के साथ  बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान व संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शिरकत करेंगी। इस टूर्नामेंट का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा। पहले दिन 1 नवंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।

ये हैं हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम

– 8 से 12 टीमें हिस्सा लेती हैं।
– प्रत्येक टीम में 6-6 खिलाड़ी होते हैं।
– विकेटकीपर को छोड़ कर हर खिलाड़ी को एक ओवर करना होता है।
– फाइन मैच में एक ओवर में 8 गेंद होती है, जबकि अन्य में 6।
– प्रत्येक टीम को 5 ओवर डालने होते हैं।
– 5 ओवर पूरे होने से पहले अगर पांच बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो पांचवें बल्लेबाज को सिर्फ रनर बनना होता है, वह बल्लेबाजी नहीं कर सकता है।
– 31 रन तक बल्लेबाज को रिटायर होना होता है, लेकिन वह दूसरे बल्लेबाजों के आउट होने व रिटायर होने की स्थिति में फिर से क्रीज पर आ सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस स्‍टार क्रिकेटर को बनाया कप्‍तान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.