दिसंबर 2024 की बात करें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए 14.22 की आश्चर्यजनक औसत से प्रभावशाली 22 विकेट चटकाए थे। भारतीय गेंदबाज ने मेलबर्न और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में कुल 18 विकेट चटकाए थे। एडिलेड टेस्ट मैच में वह 4 विकेट ही ले सके थे, क्योंकि इस मैच को दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3.2 ओवर में ही जीत लिया था।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को मिलेगी ये सफेद जैकेट, वसीम अकरम ने किया लॉन्च
दिसंबर 2024 के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की रेस में डेन पेटरसन भी थे, जिन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 2 ही टेस्ट में 13 विकेट झटक चटकाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत के लिए तीन मैच में 17 विकेट लिए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका एंट्री कर चुके हैं, जो 11 जून 2025 को लंदन केके लार्ड्स में खेला जाएगा।
महिला वर्ग में एनाबेल सदरलैंड ने जीता यह अवार्ड
महिला वर्ग में दिसंबर 2024 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को मिला। भारतीय टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और दक्षिण अफ्रीका की एन मलाबा भी इस पुरस्कार की होड़ में थी, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी पिछड़ गई। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने दिसंबर 5 मैच खेले और कुल 9 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 269 रन का भी योगदान दिया था। उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल छह विकेट लिए थे और कुल 122 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे में 3 विकेट लिए थे और कुल 147 रन बनाए थे। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बलबूते प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं थी।