इन 5 स्टार प्लेयर्स पर सभी की नज़रें
रोहित शर्मा
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ट्रॉफी जीत चुकी है। ऐसे में फिर एक बार सभी भारतीय फैंस को कप्तान रोहित से टीम को जीत दिलाने की उम्मीद है।
विराट कोहली टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) पर एक बार फिर टीम को जीत दिलाने की ज़िम्मेदारी रहेगी। कोहली ने अक्सर ही बड़े मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है और एक बार फिर उन पर ऐसा करने की ज़िम्मेदारी रहेगी।
जसप्रीत बुमराह भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की बॉलिंग की कमान संभालेंगे। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी और ऐसे में भारतीय फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के चलते पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि चोट के बाद शमी वापसी कर चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम के लिए भी शमी को चुना गया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में शमी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल (KL Rahul) का होना भारतीय बल्लेबाजी को और मज़बूत बना सकता है। विकेटकीपर के तौर पर भी राहुल की टीम में अहम भूमिका रहेगी। हालांकि उनकी फॉर्म फैंस के लिए चिंता का विषय है, लेकिन उनसे काफी उम्मीदें हैं।
यह है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी यह टीम ही खेलेगी। हालांकि अगर बुमराह फिट नहीं हुए, तो हर्षित राणा को मौका दिया जाएगा।