scriptचैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में इन 15 धुरंधरों ने बनाई जगह, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी क्रिकेट फैंस की नज़र | Indian Squad for Champions Trophy 2025 announced, all eyes will be on these 5 star players | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में इन 15 धुरंधरों ने बनाई जगह, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी क्रिकेट फैंस की नज़र

Team India Squad For Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी छीनकर भारत लाने के लिए किन 15 धुरंधरों को टीम में जगह मिली है और किन खिलाड़ियों पर पूरी दुनिया की नज़र रहेंगी? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 04:08 pm

Tanay Mishra

Indian Squad for Champions Trophy

Indian Squad for Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का दुनियाभर के क्रिकेट (Cricket) फैंस इंतज़ार कर रहे हैं। क्रिकेट के इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च को होगा। यूं तो इस साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम (Team India) अपने सभी मैच दुबई (Dubai) में खेलेगी। भारतीय स्क्वॉड (Indian Squad) का भी आज ऐलान हो गया है। सभी 15 धुरंधरों पर इस टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाने की ज़िम्मेदारी रहेगी, लेकिन 5 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन पर दुनियाभर की नज़रें रहेगीं।

संबंधित खबरें

इन 5 स्टार प्लेयर्स पर सभी की नज़रें

रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ट्रॉफी जीत चुकी है। ऐसे में फिर एक बार सभी भारतीय फैंस को कप्तान रोहित से टीम को जीत दिलाने की उम्मीद है।

विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) पर एक बार फिर टीम को जीत दिलाने की ज़िम्मेदारी रहेगी। कोहली ने अक्सर ही बड़े मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है और एक बार फिर उन पर ऐसा करने की ज़िम्मेदारी रहेगी।

जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की बॉलिंग की कमान संभालेंगे। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी और ऐसे में भारतीय फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के चलते पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि चोट के बाद शमी वापसी कर चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम के लिए भी शमी को चुना गया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में शमी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

केएल राहुल

मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल (KL Rahul) का होना भारतीय बल्लेबाजी को और मज़बूत बना सकता है। विकेटकीपर के तौर पर भी राहुल की टीम में अहम भूमिका रहेगी। हालांकि उनकी फॉर्म फैंस के लिए चिंता का विषय है, लेकिन उनसे काफी उम्मीदें हैं।

यह है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी यह टीम ही खेलेगी। हालांकि अगर बुमराह फिट नहीं हुए, तो हर्षित राणा को मौका दिया जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में इन 15 धुरंधरों ने बनाई जगह, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी क्रिकेट फैंस की नज़र

ट्रेंडिंग वीडियो