बता दें कि मिचेल स्टार्क की गिनती दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में होती है। करीब 9 साल बादवह इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी को तैयार हैं। स्टार्क ने कहा है कि जून 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। उसकी तैयारी को देखते हुए वह आईपीएल में हिस्सा लेंगे। बता दें कि मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार 2015 आईपीएल खेला था।
ये कहा मिचेल स्टार्क ने
मिचेल स्टार्क ने विलो टॉक नामक पॉडकास्ट में कहा कि आईपीएल को खेले लंबा समय हो गया है। अगले साल मैं इस लीग में वापसी करने जा रहा हूं। इससे मुझे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी मदद मिलेगी। वर्ल्ड कप से आगे मुझे कुछ नहीं दिखता। हम इस साल भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें
कोलंबो में भारी बारिश, भारत-पाक मैच को लेकर की गई ये भविष्यवाणी
आरसीबी के लिए खेले 27 मैच
बता दें कि मिचेल स्टार्क आखिरी बार आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे। स्टार्क ने आईपीएल में अभी तक कुल 27 मैच खेलेे हैं। जिनमें उन्होंने 7.17 की इकॉनमी से 34 विकेट अपने नाम किए हैं। स्टार्क ने इस लीग में अपना आखिरी मुकाबला सीएसके के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें