बता दें कि 30 वर्षीय वेदा कृष्णामूर्ति भारत के लिए 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। जबकि 33 वर्षीय अर्जुन होयसला कर्नाटक के लिए महज एक फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। हालांकि वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलते रहे हैं। वेदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का ऐलान करते हुए कहा है कि यह आपके लिए (मां) है। आपका जन्मदिन मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। वेदा ने अपनी दिवंगत बहन को भी याद करते हुए कहा कि लव यू अक्का (बहन)।
शादी के बाद लिखा शानदार मैसेज
वेदा और अर्जुन ने बेंगलुरु के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में एक सादे समारोह में अपनी शादी की रस्में पूरी कीं। साधारण पोशाक में जोड़े ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और परिवार के कुछ सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में अपनी शादी की घोषणा की। उन्होंने अपने साथी अर्जुन को भी लिखा… मेरी जान अब तेरी हुई, ध्यान रखना (मेरा प्यार अब मैं तुम्हारी हूं, मेरा ख्याल रखना)।
यह भी पढ़े – पृथ्वी शॉ की टी20 में एंट्री तो सूर्यकुमार खेलेंगे टेस्ट, जानें टीम इंडिया से कौन बाहर और कौन अंदर
शादी के बाद लिखा शानदार मैसेज
वेदा और अर्जुन ने बेंगलुरु के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में एक सादे समारोह में अपनी शादी की रस्में पूरी कीं। साधारण पोशाक में जोड़े ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और परिवार के कुछ सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में अपनी शादी की घोषणा की। उन्होंने अपने साथी अर्जुन को भी लिखा… मेरी जान अब तेरी हुई, ध्यान रखना (मेरा प्यार अब मैं तुम्हारी हूं, मेरा ख्याल रखना)।
यह भी पढ़े – पृथ्वी शॉ की टी20 में एंट्री तो सूर्यकुमार खेलेंगे टेस्ट, जानें टीम इंडिया से कौन बाहर और कौन अंदर
सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो
वेदा द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड की गई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। इन फोटो में वेदा सफेद सलवार और पजामी के साथ गुलाबी की चुनरी में नजर आ रही हैं। वहीं अर्जुन पीले रंग के कुर्ते और सफेद चुड़ीदार पजामे में दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े – आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी कोरोना संक्रमित, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया लंदन
वेदा द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड की गई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। इन फोटो में वेदा सफेद सलवार और पजामी के साथ गुलाबी की चुनरी में नजर आ रही हैं। वहीं अर्जुन पीले रंग के कुर्ते और सफेद चुड़ीदार पजामे में दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े – आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी कोरोना संक्रमित, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया लंदन