यह भी पढ़ें—मोहम्मद शमी ने बताई रोहित शर्मा की खासियत, गेंदबाजों को हमेशा देते हैं यह सलाह
10 दिन पहले हुआ पिता का निधन
प्रशांत को कोरोना होने के बाद उन्होंने उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया और लगातार 10 डॉक्टर्स की निगरानी में रहे। लेकिन वह कोरोना से जंग हार गए। 10 दिन पहले ही प्रशांत मोहपात्रा के पिता का भी कोरोना से निधन हो गया था। कोरोना से जूझ रहे उनके पिता को 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 9 मई को उनका निधन हो गया था।
प्रशांत का क्रिकेट कॅरियर
प्रशांत के क्रिकेट कॅरियर की बात करें तो उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जबकि 17 ए लिस्ट मुकाबलें खेले। उन्होंने कुल 62 मुकाबले अपने क्रिकेट कॅरियर में खेले। 1990 में बिहार टीम की ओर से प्रशांत ने अपना रणजी डेब्यू किया। 45 फर्स्ट क्लास मैचों में प्रशांत ने 2196 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 30.08 कहा रहा है। प्रशांत ने अपने कॅरियर में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए।
142 मुकाबलों में रहे मैच रेफरी
क्रिकेट खेलना छोड़ने के बाद प्रशांत 45 फर्स्ट क्लास मैच, 45 लिस्ट ए और 49 टी20 मैचों में मैच रेफरी रहे। उन्होंने कुल 142 मुकाबलों में रेफरी की भूमिका निभाई।
सुरेश रैना के थे करीबी
प्रशांत के निधन से क्रिकेटर सुरेश रैना को बड़ा झटका लगा है। ऐसा लगता है कि वह रैना के बहुत करीबी थे। रैना ने ट्वीट करके प्रशांत के परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
यह भी पढ़ें— न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे IPL 2021 में शामिल हुए इंग्लैंड के ये 5 दिग्गज खिलाड़ी
भाई भी कोरोना से संक्रमित
पहले पिता और अब खुद प्रशांत का कोरोना से संक्रमित होने के चलते निधन हो गया। इतना ही नहीं उनके भाई पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, उनके भाई जसबंत भी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका भी एम्स में इलाज चल रहा है।