क्रिकेट

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को म‍िली ज‍िम्मेदारी, तेलंगाना पुलिस में संभालेंगे बड़ा ओहदा

मोहम्मद सिराज ने औपचारिक रूप से अपनी नई भूमिका ग्रहण करने के लिए डीजीपी कार्यालय में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र से मुलाकात की।

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 10:31 pm

satyabrat tripathi

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। एक ऑटो-रिक्शा चालक के बेटे का क्रिकेट स्टारडम तक पहुंचना वास्तव में प्रेरणादायक है, जो कड़ी मेहनत और समर्पण की बदौलत खेल के इस मुकाम तक पहुंचा है।
यह भी पढ़ें
Ranji Trophy में हरियाणा के गेंदबाजों का कमाल, बिहार के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने औपचारिक रूप से अपनी नई भूमिका ग्रहण करने के लिए डीजीपी कार्यालय में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र से मुलाकात की।

इस साल की शुरुआत में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सिराज को स्वदेश वापसी पर प्रतिष्ठित ग्रुप-1 सरकारी पद दिए जाने की घोषणा सीएम रेवंत रेड्डी ने की थी। उनकी उपलब्धियों के सम्मान में मुख्यमंत्री ने सिराज को हैदराबाद में रोड नंबर 78, जुबली हिल्स में 600 वर्ग गज जमीन भी आवंटित की थी।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने चार विकेट लेकर टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप करने में मदद की थी।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीछे छोड़ मेगन शट ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को म‍िली ज‍िम्मेदारी, तेलंगाना पुलिस में संभालेंगे बड़ा ओहदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.