कार की खासियत
मोहम्मद शमी ने जो कार खरीदी है वह एक स्पोर्ट्स कार है जिसमें 2.0 लीटर का टर्बो चार्जर पेट्रोल इंजन लगा है। यह कार 8 ऑटोमेटिक स्पीड गियर बॉक्स के आती है जो 295 बीएचपी की पावर और 400mm का टॉर्च जनरेट करती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और मात्र 5 सेकंड में ही कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
कार की डिलीवरी देते वक्त एक डीलर ने डिलीवरी के समय की फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में शमी कार की डिलीवरी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने ऑटोग्राफ वाली एक गेंद डीलर को गिफ्ट के तौर पर दी है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। इससे पहले हुई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।