कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम में चुना गया है। ऐसे में करेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले चाइनामैन गेंदबाज बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने उनके धाम पहुंचे। इस दौरान कुलदीप धीरेंद्र शास्त्री के पैरों के पास हाथ जोड़कर बैठे हुए दिखाई दिये। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कुलदीप ने बाबा बागेश्वर धाम मुकालात बीते दिन उनके जन्मदिन पर की।
आईपीएल 2022 से पहले कुलदीप यादव टीम से खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप हो गए थे। लेकिन जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा तो उनकी तकदीर बदल गई। कुलदीप ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में एक बार फिर अपनी जगह बनाई।