scriptबागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, बाबा के चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद, तस्वीर वायरल | Indian cricketer Kuldeep yadav went to bageshwar dham photo gone viral on social media | Patrika News
क्रिकेट

बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, बाबा के चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद, तस्वीर वायरल

करेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने उनके धाम पहुंचे। इस दौरान कुलदीप धीरेंद्र शास्त्री के पैरों के पास हाथ जोड़कर बैठे हुए दिखाई दिये।

Jul 06, 2023 / 03:24 pm

Siddharth Rai

kul.png

Kuldeep yadav went to bageshwar dham: पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वे अपने दिव्य दरबार और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम का एक स्टार खिलाड़ी उनके धाम में दर्शन के लिए पहुंचा है। जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वह स्टार खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं।

कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम में चुना गया है। ऐसे में करेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले चाइनामैन गेंदबाज बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने उनके धाम पहुंचे। इस दौरान कुलदीप धीरेंद्र शास्त्री के पैरों के पास हाथ जोड़कर बैठे हुए दिखाई दिये। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कुलदीप ने बाबा बागेश्वर धाम मुकालात बीते दिन उनके जन्मदिन पर की।

https://twitter.com/beingarun28/status/1676828663009153027?ref_src=twsrc%5Etfw
कुलदीप हनुमान भक्त हैं और इससे पहले उन्हें कई बार मंदिरों में जाते हुए देखा गया है। कुछ दिन पहले कुलदीप वृंदावन भी गए थे। जहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन भी किए थे। इससे पहले विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल अदि खिलाड़ियों को भी भगवान जी की शरण में देखा गया है।

आईपीएल 2022 से पहले कुलदीप यादव टीम से खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप हो गए थे। लेकिन जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा तो उनकी तकदीर बदल गई। कुलदीप ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में एक बार फिर अपनी जगह बनाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, बाबा के चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद, तस्वीर वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो