जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत अगले महीने हो सकती है। हालांकि औपचारिक तौर पर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक यह मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हो सकते हैं। जिंबाब्वे क्रिकेट के एक ऑफिशियल के अनुसार ‘जिंबाब्वे क्रिकेट भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वनडे सीरीज खेल कर काफी ज्यादा हर्ष महसूस करेगा और इस सीरीज को यादगार बनाने की पूरी कोशिश रहेगी’ इसके अलावा जिंबाब्वे क्रिकेट के एक अधिकारी ने यह बातें हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कहीं। बता दें कि इस दौरे पर भारतीय टीम जिंबाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 15 अगस्त को पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें – नक्सल प्रभावित इलाके से आयी लड़की सुप्रीति कच्छप ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में जीता गोल्ड, अब कोलंबिया में दौड़ लगाने के लिए नहीं हैं जूते
यह भी पढ़ें – नक्सल प्रभावित इलाके से आयी लड़की सुप्रीति कच्छप ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में जीता गोल्ड, अब कोलंबिया में दौड़ लगाने के लिए नहीं हैं जूते
गौरतलब है कि जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का यह दौरा लगभग 6 साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2016 में टी20 और वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे दौरे पर गई थी। तब से लेकर अब तक भारतीय टीम जिंबाब्वे के दौरे पर नहीं गई है लेकिन अगस्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर होगी। इस सीरीज के ठीक बाद भारत को श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप में हिस्सा लेना है।
यह भी पढ़ें – दिनेश कार्तिक के साथ खेलने वाला खिलाड़ी अब बन चुका है एंपायर, भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में था साथ
यह भी पढ़ें – दिनेश कार्तिक के साथ खेलने वाला खिलाड़ी अब बन चुका है एंपायर, भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में था साथ