Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप क्रिकेट : ग्रुप चरण में भारतीय सलामी बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

World Cup 2019 में भारतीय सलामी जोड़ी ने लगाए हैं सर्वाधिक 7 शतक जसप्रीत बुमराह 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर

3 min read
Google source verification
Team india

लीड्स :आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (Icc Cricket World Cup 2019) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) अंक तालिका में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। इसमें किसी एक या दो खिलाड़ियों का नहीं, टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। सलामी जोड़ी रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल से लेकर भारतीय तेज तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का बड़ा योगदान रहा है।

लीग चरण में सलामी बल्लेबाजों ने लगाए हैं सात शतक

लीग चरण भारतीय सलामी बल्लेबाजी खूब चली है। सलामी जोड़ी ने मौजूदा संस्करण में कुल मिलाकर सर्वाधिक सात शतक लगाए, जबकि भारत की टीम अगर फाइनल खेलती है तो उसे दो और मैच खेलने हैं। इस लिहाज से यह आंकड़ा अभी और ऊपर जा सकता है।

वार्नर के शतक पर भारी पड़ी डु प्लेसिस की सेंचुरी, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया

रोहित ने बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में अभी तक आठ मैचों में पांच शतक लगाकर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विश्व कप में चार शतकों का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम था। उन्होंने विश्व कप में चार शतक लगाए थे। रोहित शर्मा विश्व कप में अब तक 647 रन बना चुके हैं और वह सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। उनसे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर (673) और मैथ्यू हेडन (659) हैं। वह विश्व कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड रखने वाले सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 26 रन पीछे हैं। रोहित के पांच शतक के अलावा सलामी बल्लेबाजों में एक शतक शिखर धवन ने लगाया है तो वहीं शिखर धवन के चोटिल होने के बाद बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए एक शतक केएल राहुल लगा चुके हैं। केएल राहुल ने आठ मैचों में 51.43 की औसत से 360 रन बनाए हैं। इस दरमियान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाया है। इन दोनों के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने आठ मैचों में 63.14 की औसत से 442 रन बनाए हैं। इस दरमियान विराट ने लगातार पांच अर्धशतक लगाए हैं।

World Cup 2019 : भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने रचा कीर्तिमान

गेंदबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन

अगर गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय पेस तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि इस लिस्ट में 26 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क सबसे ऊपर हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ विकेट ही नहीं निकाली, बल्कि उनकी इकोनॉमी और औसत भी शानदार रही। वह आठ मैचों में 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने मात्र 4 मैचों 14 विकेट लेकर टॉप-10 में जगह बनाया है। बुमराह की इकोनॉमी महज 4.49 रही और शानदार औसत 19.53 से विकेट निकाले हैं। वहीं मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में हैट्रिक ले चुके हैं।