क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 60, 50 ओवर का वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप जीता है

क्रिकेट में वर्ल्ड कप जीतना हर एक एक टीम का सपना होता है लेकिन इस सुनहरे सपने को बहुत सी टीमों में से कुछ ही टीम में पूरा कर पाती हैं। इस आर्टिकल में जानिए कि किस टीम ने 60, 50 और 20 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया है

Jul 22, 2022 / 04:50 pm

Mohit Kumar

World Cup

Indian Cricket Team: क्रिकेट, क्रिकेट को एक जेंटलमैन कहा जाता है और आज यह खेल लगभग विश्व के हर देश में खेला जाता है। भारत में तो इस खेल का क्या ही कहना, क्रिकेट को भारत में एक त्यौहार के समान समझा जाता है। वहीं क्रिकेट में जब वर्ल्ड कप होता है तो टीमें उसे जीतने में टीमें जी जान लगा देती हैं और कहते हैं जो टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करती है, न सिर्फ वह टीम एक अच्छी टीम कहलाती है बल्कि वर्ल्ड चैंपियन भी बनती है। बता दें कि क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट में हुई थी लेकिन समय के साथ वनडे और टी-20 क्रिकेट का भी शुरुआत हुई। पहले वनडे क्रिकेट 60 ओवर का होता था लेकिन बाद में से 50 ओवर का कर दिया गया और साल 2005 में T20 क्रिकेट की भी शुरुआत हुई
इस टीम ने किया ये कारनामा

क्रिकेट में जब वर्ल्ड कप का आयोजन होता है तो हर टीमें अपने आप को साबित करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करती हैं। और जो टीम अच्छा प्रदर्शन करती है वह वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर लेती है। बता दे क्रिकेट में वर्ल्ड कप का आयोजन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी द्वारा किया जाता है। लेकिन क्रिकेट इतिहास में मात्र एक ही टीम ऐसी है जिसने 60, 50 और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है।

यह भी पढ़ें

4 गेंदबाज भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लिए सबसे ज्यादा विकेट

बता दें कि पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 60, 50 और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है। बता दें कि भारतीय टीम ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की बादशाहत को पीछे छोड़ते हुए 60 ओवर का वर्ल्ड कप जीता था।

इसके बाद साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार आयोजित हुए T-20 वर्ल्ड कप जीता था। और साल 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप भी भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद जीता था। तो इस हिसाब से क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम अकेली ऐसी टीम है जिसने 60, 50 और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है।

यह भी पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 60, 50 ओवर का वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप जीता है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.