बचपन में ही सिर से उठ गया था पिता का साया
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। उनके सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। उनके पिता क्रिकेट के बड़े शौकीन थे और विनोद कांबली की तरह बेटे को भी क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसलिए बेटे का नाम विनोद रखा था। बेटा तो क्रिकेटर नहीं बन सका, लेकिन अब बेटी रेणुका सिंह उनका नाम दुनिया भर में जरूर रोशन कर रही है।जल शक्ति विभाग में नौकरी करती है मां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल शक्ति विभाग में नौकरी करने वाली रेणुका सिंह की मां सुनीता ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार 19 जुलाई को ही बेटे विनोद ठाकुर की शादी थी। बारात उनके निज आवास शिमला जिले के रोहड़ू से सिरमौर जिले के पच्छाद के नारंग गई थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी रेणुका से भाई की शादी को लेकर बात हुई थी। यह भी पढ़ें