उन्होंने अब तक 116 टेस्ट मैचों में 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म, हाल के कुछ वर्षों में उनकी बल्लेबाजी को लेकर अलग तस्वीर पेश कर रही है। साल 2024 में विराट कोहली की ओर से खेले गए पिछले चार टेस्ट मैचों के स्कोर पर नजर डाले तो पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी में वह धार नहीं नजर आ रही है, जिसके लिए वह क्रिकेट प्रशंसकों के बीच जाने जाते हैं।
विराट कोहली ने जनवरी 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 58 रन (पहली पारी में 46 व दूसरी पारी में 12 रन), Sep 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुल 23 रन ( पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन), सितंबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ कुल 76 रन ( पहली पारी में 47, दूसरी पारी में 29 रन) और अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुल 70 रन ( पहली पारी में 0, दूसरी पारी में 70 रन) रन बनाए थे।
यह भी पढ़े: IND vs NZ: भारत में कभी चेज़ नहीं हुआ 390 से ज्यादा का लक्ष्य, जानें भारत में चेज़ होने वाले 5 बड़े टारगेट वैसे देखा जाए तो विराट कोहली स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें 2021 के बाद से एशिया में स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों के बीच भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ले से खराब प्रदर्शन एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है। विशेषकर, तब जब उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देने वाले खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। क्रिकेट का लंबे प्रारूप वाला मुकाबला एक समय विराट कोहली का मजबूत पक्ष था लेकिन अब यह कमजोर कड़ी के रूप में उभरा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें बड़ी पारी खेले हुए लंबा अरसा गुजर गया है।
विराट कोहली का आखिरी शतक
क्रिकेट के लंबे प्रारूप में विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से खामोश है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में 121 रन की पारी खेली थी, जोकि उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक था। यह भी पढ़ें