दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एस श्रीकांत ने कहा कि सभी कह रहे हैं कि नंबर 8 बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की जरूरत है। इस नंबर पर कैसे बल्लेबाज की जरुरत होती है। शार्दुल ठाकुर इस नंबर पर महज 10 रन बना रहे हैं। वह ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पाते। इतना ही नहीं वह 10 ओवर भी नहीं फेंकते हैं। नेपाल के खिलाफ देखें तो उन्होंने सिर्फ 4 डाले। जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन न देखिए।
‘ओवरऑल प्रदर्शन देख बेवकूफी ना करें’
एस श्रीकांत ने कहा कि अगर वह प्रदर्शन करते हैं हो आप उन्हें अपने दिमाग में रखिए। ना कि उन्हें इतनी प्रमुखता दें। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने शार्दुल का प्रदर्शन देखें। इसलिए मैं कह रहा हूं कि ओवरऑल औसत देखकर आप बेवकूफी ना करें। आप एक-एक मैच से उनका आंकलन करके देखें।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच आज होगी सुपर-4 में भिड़ंत, दोनों की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव
पिछली 10 पारियों में बेहद साधारण प्रदर्शन
बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने भारत की पिछली 10 पारी में बल्ले से महज 51 रन बनाए। उन्होंने 10 में से 6 में बल्लेबाजी की और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 है। इन मैचों में उन्होंने कुल 18 विकेट लिए। 4 विकेट हाल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया था। इस तरह उनका प्रदर्शन देखें तो वह टीम की मदद कर सकते हैं, लेकिन बल्ले या गेंद से बड़ी टीम के खिलाफ धमाल मचाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें