भारत द्वारा दिये गए 411 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। नीदरलैंड के लिए तेजा निदामानुरु ने 39 गेंद पर 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा साइब्रांड 80 गेंद में 45 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 11 में से नौ खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तो एक-एक विकेट भी लिया। इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी को इस मैच में एक भी सफलात नहीं मिली।
इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद पर 10 चौके और 5 सिक्स की मदद से नाबाद 128 रन बनाए। वहीं लोकेश राहुल ने 64 गेंद पर चार सिक्स और 11 चौके की मदद से 102 रन की पारी खेली। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा वर्ल्ड कौओ में बनाया गया सबसे तेज़ शतक है। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंद पर 61, शुभमन गिल ने 32 गेंद पर 51, विराट कोहली ने 56 गेंद पर 51 रन का योगदान दिया।
इस जीत के साथ भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैच जीते थे। टीम नौवीं जीत के साथ ही इस बार यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उन्होंने 2003 में 11 मैच जीते थे।