यह सीरीज आईसीसी वूमंस चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वूमंस चैंपियनशिप 2023-25 तालिका में 12 जीत, पांच हार और एक टाई संग 25 अंक अर्जित कर तीसरे नंबर पर है।
मेजबान भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं, मेहमान वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2023-25 में महत्वपूर्ण अंक अर्जित करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, बन गए भारत के लिए सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे सीरीज में भारत को चोट की वजह से यास्तिक भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पूनिया जैसे खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल नहीं हो सकेंगी जबकि आगामी सीरीज के मद्देनजर अरुंधति रेड्डी को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में हुए महिला टी-20 में वेस्टइंडीज टीम में खेलने चूकने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज रशाडा विलियम्स और शबिका गजनबी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। डिएंड्रा डोटिन संन्यास से वापसी के बाद पहली बार वनडे मैच खेलेंगी।