भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे आगामी मुकाबले में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में 2 मैच में 1 एक जीत और एक हार के साथ -1.217 रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान बेहतर रन रेट की वजह से तीसरे स्थान पर हैं। गौरतलब है कि प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत और श्रीलंका के बीच मैच कब खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच 9 अक्टूबर 2024 को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले का प्रसारण कहां किया जाएगा?
दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स स्टार चैनल और डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले को फ्री में कहां देख सकते हैं?
दोनों टीमों के बीच मुकाबले को मोबाइल पर डिज्नी हॉटस्टार ऐप के जरिए फ्री में देख सकते हैं।