भारत को अब बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में श्रीलंका पर बड़ी जीत हासिल कर अपने रन रेट में सुधार करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय टीम बुधवार को लगातार अपना तीसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी, जबकि श्रीलंकाई टीम ने अपने दोनों मैच शारजाह में खेला है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों की बल्लेबाज सबसे कमजोर कड़ी रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें इससे कैसे निपट पाती हैं। दुबई में अब तक कुल 9 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन जबकि छह में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
IndW vs SLW Head To Head Record: श्रीलंका पर भारत का पलड़ा भारी
महिला क्रिकेट में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 25 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। भारत ने 19 मैच में जबकि श्रीलंका ने 5 में जीत हासिल की है। एक मैच को कोई नतीज नहीं निकला। वहीं, दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो भारत ने तीन और श्रीलंका ने दो में जीत हासिल की है।
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, इनोका राणावीरा, उदेशिका प्रबोधनी।
IND vs BAN: क्रिकेट जगत हुआ हैरान, इस दिग्गज ने अचानक लिया टी20 क्रिकेट से संन्यास, हैदराबाद में आखिरी मैच