टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने कीवी टीम को मात्र 107 रन पर ढेर कर दिया। भारत के लिए 16 साल की सोईं गेंदबाज पार्शवी चोपड़ा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने 32 गेंद पर 35 और इसाबेल गेज ने 22 गेंद में 26 रन बनाए। जवाब में भारत ने श्वेता सहरावत के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से इस आसान लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 14.2 ओवर में हासिल कर लिया। पार्शवी चोपड़ा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पिछले मुक़ाबले में भी उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।
108 रन के छोटे स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए तीन ओवर में 30 रन ठोके। लेकिन तभी भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा एना ब्राउनिंग की गेंद पर प्लिमर को कैच दे बैठी। शेफाली ने 9 गेंद पर 10 रन बनाए। इसके बाद श्वेता ने सौम्या तिवारी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।
इसी बीच श्वेता सेहरावत ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके तुरंत बाद 95 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। सौम्या तिवारी 26 गेंद में 22 रन बनाकर आउट ब्राउनिंग की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। उनके आउट होने के बाद त्रिशा क्रीज पर आईं और श्वेता सेहरावत के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया।
उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। यहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।