scriptINDW vs MLYW: टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में रचा इतिहास, मात्र 17 गेंदों में जीत लिया मैच | India Women beat Malaysia Women in only 17 balls in ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs MLYW: टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में रचा इतिहास, मात्र 17 गेंदों में जीत लिया मैच

INDW vs MLYW: आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम ने मलेशिया को सिर्फ 17 गेंदों में हराते हुए 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। भारत की जीत की हीरो वैष्‍णवी शर्मा रहीं, जिन्‍होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 02:52 pm

lokesh verma

INDW vs MLYW
INDW vs MLYW in Under 19 Womens T20 World Cup 2025: आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्‍ड कप का 16वां मुकाबला ग्रुप-ए में आज मंगलवार 21 जनवरी को भारत और मलेशिया के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदार पर खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने सिर्फ 17 गेंदों में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। भारत की कप्‍तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुना। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में महज 31 रन पर सिमट गई। भारत की गेंदबाजी इतनी घातक रही कि मलेशिया की कोई बल्‍लेबाज 5 रन के स्‍कोर को भी पार नहीं कर सकी। इसके बाद भारत ने 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ये मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की जीत की हीरो वैष्‍णवी शर्मा रहीं, जिन्‍हें विकेटों की हैट्रिक के साथ पांच विकेट हॉल के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें

22 के स्‍कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मलेशिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। मलेशिया को पहला झटका दूसरे ही ओवर में महज 4 रन के स्‍कोर पर जोशिथा ने नूनी फरीनी को शून्‍य पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके दिया। इसके बाद दूसरी ओपनर नूर आलिया मजह पांच के निजी स्‍कोर पर रन आउट हो गईं। फिर आयुषी शुक्‍ला ने हुस्‍ना को पांच रन के निजी स्‍कोर पर क्‍लीन बोल्‍ड करके 13 के स्‍कोर पर तीसरा झटका दिया। इसके बाद वैष्‍णवी शर्मा ने कप्‍तान नूर दानिया को एक रन के निजी स्‍कोर पर आउट करके चौथा झटका दिया। फिर 22 के स्‍कोर पर मलेशिया को पांचवां झटका आयुषी ने दिया।

वैष्‍णवी ने हैट्रिक के साथ किया पांच विकेट हॉल

मलेशिया के 22 के स्‍कोर पर पांच विकेट गिरने के बाद महज 9 रन जोड़कर बाकी आधी टीम भी पवेलियन लौट गई और मलेशिया भारत के सामने महज 32 रन का लक्ष्‍य रखा। भारत की ओर से वैष्‍णवी शर्मा ने हैट्रिक के साथ पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें

इंग्लैंड की टीम को डरा सकते हैं भारत के टी20 आंकड़े, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत ने 10 विकेट से जीता मैच

मलेशिया के 32 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से रन चेज कर लिया। गोंगदी त्रिशा ने 12 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 27 रन तो कामालिनी ने पांच गेंदों पर नाबाद 4 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से आसान जीत दिलाई। वैष्‍णवी शर्मा को प्‍लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs MLYW: टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में रचा इतिहास, मात्र 17 गेंदों में जीत लिया मैच

ट्रेंडिंग वीडियो