हमने पिछले साल ही मेजबानी के अधिकार जीते
किवादासन्नवर ने ‘आईएएनएस’ को फोन पर बताया कि ये रिपोर्ट गलत हैं। हमने पिछले साल ही मेजबानी के अधिकार जीते हैं। हमने एजीएम में अभी-अभी कार्यप्रणाली पर चर्चा की है। पाकिस्तान का महिला विश्व कप से कोई लेना-देना नहीं है। अगर भारत सरकार हमें पाकिस्तान को भारत में आने की अनुमति देती है तो उसके मैच भारत में ही आयोजित किए जाएंगे। अन्यथा, हम भारत के साथ नेपाल या श्रीलंका में इसे आयोजित करने के लिए हाइब्रिड मॉडल की संभावना तलाश रहे हैं।
ये हुआ था विश्व दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद की बैठक में
दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान के मुल्तान में आयोजित विश्व दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद (WBCC) की 26वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि भारत नवंबर 2025 में दृष्टिहीनों के लिए पहली बार महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसमें तटस्थ स्थल या हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया को दी कड़ी चेतावनी
किवादासन्नवर ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया को अपना मुंह बंद रखना चाहिए और गलत खबरें साझा करना बंद कर देना चाहिए। उन्हें भ्रम पैदा करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा है तो भारत विश्व कप सहित किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं करेगा। बता दें कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान में खेले जा रहे पुरुष टी 20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के चौथे संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था, क्योंकि वह टीम को पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार से मंजूरी नहीं दिला पाया था।