भारत की तरफ से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर इस मैच स्कोर जीत लिया। भारत की तरफ से इस मैच में संजू सैमसंग 43 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इसके अलावा शिखर धवन और शुभमन गिल ने 33 रनों की पारी खेली।
1) इस मैच को खेलते ही कुलदीप यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मैच पूरे कर लिए है। बता दें कि कुलदीप यादव ने अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट, 68 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले थे। आज यह कुलदीप यादव का 100वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।
2) इस मैच से पहले जिंबाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज सिकंदर रजा को अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 3500 रन बनाने के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी। और इस मैच में सिकंदर रजा ने 16 रन बनाए, इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 3500 रन पूरे करने वाले जिम्बाब्वे के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें
मुंबई की गलियों में काले हेलमेट अनुष्का संग घूमते दिखे विराट
मैच में बने 2 खास रिकॉर्ड:1) इस मैच को खेलते ही कुलदीप यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मैच पूरे कर लिए है। बता दें कि कुलदीप यादव ने अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट, 68 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले थे। आज यह कुलदीप यादव का 100वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।
2) इस मैच से पहले जिंबाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज सिकंदर रजा को अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 3500 रन बनाने के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी। और इस मैच में सिकंदर रजा ने 16 रन बनाए, इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 3500 रन पूरे करने वाले जिम्बाब्वे के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।