उमेश यादव ने की करियर बेस्ट गेंदबाजी-
उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 6 विकेट झटके हैं। उन्होंने मैच में 26.4 ओवर गेंदबाजी कर 88 रन खर्चे और 6 विकेट झटके। उमेश यादव ने मैच के पहले दिन 3 और दूसरे दिन 3 विकेट झटक अपना करियर बेस्ट फिगर दर्ज किया। इसके साथ ही उमेश कई रिकॉर्ड भी पाने नाम किए-
1. यह भारत में किसी तेज गेंदबाज के लिए 13वां सबसे बेहतर प्रदर्शन है।
2. हैदराबाद में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है, इससे पहले गहीर खान ने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे।
बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड-
उमेश यादव ने 6 विकेट झटककर भी अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया है। उमेश ने 68 मैचों के बाद इनिंग में 5 विकेट झटके हैं। यह दो बार 5 विकेट झटकने के बीच भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा मैचों का अंतर है।
दो 5 विकेटों के बीच सबसे ज्यादा मैचों के अंतर का अनचाहा रिकॉर्ड(भारतीय गेंदबाजों में)-
68 उमेश यादव (2012-18)
53 इशांत शर्मा (2007-11)
48 कपिल देव (1985-89)
39 पोली उमरीगर (1955-62)
37 ज़हीर खान (2003-07)
वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी। दूसरे दिन उसके तीनों विकेट उमेश ने ही लिए। चेज अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से सिर्फ दो रन दूर थे। उन्होंने दिन के पहले ओवर में एक रन लिया। इसी ओवर में उमेश ने देवेंद्र बिशू (2) को पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर में चेज ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वाले ओवर में वह उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली और आठ चौकों के अलावा एक six लगाया। अगली गेंद पर उमेश ने शेनन गेब्रिएल को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा विंडीज की पारी का अंत किया। उमेश ने दो लगातार विकेट लिए हैं। वह अब अगली पारी में हैट्रिक पर होंगे। उनके अलावा भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।