चयनकर्ताओं ने आयरलैंड दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर ड्रॉप कर दिया है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टी20 क्रिकेट में एक और मौका दिया गया है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन की 8 महीने बाद टीम में वापसी हुई है।
जसप्रीत बुमराह के साथ इन चार खिलाड़ियों ने किया था डेब्यू
सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया है। हालांकि वनडे टीम में उन्हें चुना गया है।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ चोट के चलते बहार रहने वाले केएल राहुल और कुलदीप यादव को इस सीरीज के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। कुलदीप ने आइपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी।
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली जिन्होंने पहले ही आराम मांगा था अब वह चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आगे आने वाले बड़े मुकाबलों को देखते हुए आराम दिया जा सकता है।
ODI में 1063 दिन पहले आया था विराट कोहली का शतक
इससे पहले इस दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान किया गया था। वनडे टीम में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और इसकी कप्तानी शिखर धवन के हाथ में सौंपी गई है।
टी20 –
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्ऐतिक, श्रेयस अय्यर, आवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई
वनडे –
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह