शाई होप की बेहतरीन शतकीय पारी-
इस मैच में मेहमान टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। शाई होप ने 134 गेंद खेलते हुए 123 रनों की नाबाद पारी खेली। होप के अलावा इंडीज की ओर शिमरोन हेटमेयर ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की। बता दें कि यह शाई होप का दूसरा एकदिवसीय शतक है।
हेटमेयर ने खेली तूफानी पारी –
322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडीज की टीम एक समय 78 रन पर तीन विकेट खोकर संकट में आ गई थी। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के युवा स्टार बल्लेबाज शिरमोन हेटमेयर ने शाई होप के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा। इस समय ये दोनों बल्लेबाज सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे है। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी हुई। भारत के लिए खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमेयर को युजवेंद्र चहल ने 94 के स्कोर पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। शिमरोन हेटमेयर 64 गेंदों पर सात छक्के और चार चौके के दम पर 94 रन बना कर आउट हुए।
वेस्टइंडीज की शुरुआत रही खराब-
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 36 के स्कोर पर उन्होंने कीरेन पॉवेल के रूप में पहले विकेट खो दिया। पॉवेल 18 रन बनाकर शमी के गेंद पर पंत को कैच दे बैठे। इसके बाद चंद्रपाल हेमराज 32 रन बना कर और सैम्युल्स 13 रन बना कर कुलदीप से शिकार बने।
कोहली ने लगाया करियर का 37वां शतक-
इससे पहले भारत की ओर से कप्तान कोहली ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 157 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली के अलावा अंबाती रायडू ने भी 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। कोहली की इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी विराट ने-
विराट कोहली की बल्लेबाजी अपने साथ रिकॉर्डों की फेहरिस्त लेकर आती है। यदि कोहली अर्धशतकीय या शतकीय पारी खेल जाएं तो यह तय मानिए कि सालों पुराने कई कीर्तिमानों का ध्वस्त होना तय है। कोहली इन दिनों गजब के फॉर्म में हैं। दुनिया की हर एक टीम के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है। टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज में वो विडिंज के गेंदबाजों की जमकर मौज ले रहे हैं। दोनों देशों के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बुधवार को विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वनडे इंटरनेशनल में अपना 10,000 रन पूरा किया।