क्रिकेट

IND vs WI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगी टीम इंडिया की तस्‍वीर, सूर्या-संजू में से एक होगा बाहर

Team India Probable Playing XI : भारतीय टीम आज वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मजबूत प्‍लेइंग 11 के साथ उतरेगी। रोहित-विराट की वापसी से सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन में से किसी एक का बाहर बैठना तय है। आइये जानते हैं टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में क्‍या बदलाव हो सकते हैं।

Aug 01, 2023 / 11:05 am

lokesh verma

IND vs WI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगी टीम इंडिया की तस्‍वीर, सूर्या-संजू में से एक होगा बाहर।

Team India Probable Playing XI for IND vs WI 3rd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज एक अगस्‍त को तीसरा और फाइनल मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। वेस्‍टइंडीज ने दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है। भारतीय टीम आज खेले जाने वाले फाइनल को हर हाल में जीतना चाहेगी। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। अब सवाल ये है कि किसे बाहर किया जाएगा। रोहित-विराट के आने से सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन में से किसी एक का बाहर बैठना तय है। आइये जानते हैं टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में क्‍या बदलाव हो सकते हैं।

संजू सैमसन का तीसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय है, क्‍योंकि उन्‍होंने दूसरे वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। वहीं, ईशान किशन अर्धशतक लगाया था और वह फॉर्म में भी दिखे थे। रोहित की वापसी से अक्षर पटेल का बाहर जाना बैठना भी तय माना जा रहा है। हालांकि सूर्यकुमार ने भी दोनों वनडे में निराश ही किया है, लेकिन कोच और कप्तान के सपोर्ट चलते वह तीसरे वनडे की प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा बन सकते हैं।

संजू और सूर्या में से एक का बाहर होना तय

रोहित और विराट के आने से सूर्यकुमार और सैमसन में से एक को ही तीसरे वनडे में मौका मिल सकता है। संजू को खिलाया गया तो यकीनन सूर्या का बाहर होना तय है, जिसकी संभावना बहुत कम है। हालांकि वह अभी तक वनडे में संघर्ष करते नजर आए हैं। वहीं बार-बार मौका मिलने के बाद भी संजू सैमसन कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं।

यह भी पढ़ें

स्‍टुअर्ट ब्रॉड के साथ इंग्‍लैंड के एक और स्‍टार खिलाड़ी ने किया संन्‍यास का ऐलान



उनादकट को भी मिल सकता है मौका

तीसरे वनडे में उमरान मलिक के स्‍थान पर जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है। उन्‍हें इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। ऐसे में उन्‍हें तीसरे वनडे में मौका दिया सकता है। क्‍योंकि कोच पहले ही वनडे और टी20 सीरीज में नए खिलाड़ियों को आजमाने की बात कह चुके हैं।

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव/संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज की टी20 टीम का ऐलान, 40 गेंद में शतक जड़ने वाले तूफानी बल्‍लेबाज की वापसी

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगी टीम इंडिया की तस्‍वीर, सूर्या-संजू में से एक होगा बाहर

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.