क्रिकेट

Sri lanka Vs India 3 ODI Toss Update: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, भारत के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर फिर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को हटा रियान पराग और ऋषभ पंत को मौका दिया।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 02:32 pm

Siddharth Rai

India vs Srilanka, 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला आज खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने इस सीरीज के तीनों मैचों में टॉस हारे हैं।
भारतीय टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। रियान पराग को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया गया है जबकि केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है। वहीं श्रीलंका ने एक बदलाव किया है। स्पिनर महीश तीक्षणा की टीम में वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका : चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानज, कामिन्दु मेंडिस, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंदरसे, असिथा फर्नांडो।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Sri lanka Vs India 3 ODI Toss Update: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, भारत के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.