scriptIND vs SL: वानखेड़े की पिच पर जमकर बरसेंगे रन, जानें कैसा है मुंबई के मौसम का हाल | India vs Srilanka 1st T20 mumbai weather forcast and wankhede pitch report | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SL: वानखेड़े की पिच पर जमकर बरसेंगे रन, जानें कैसा है मुंबई के मौसम का हाल

भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरने जा रही है और ये कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक बेहद युवा टीम होगी। वहीं श्रीलंकाई टीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं, ऐसे में तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होगा इसमें कोई शक नहीं है।

Jan 03, 2023 / 12:14 pm

Siddharth Rai

ind_vs_sl_pu.jpg

India vs Srilanka T20 weather and pitch report: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं एक बार फिर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे। साल के इस पहले सीरीज के लिए विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं रोहित शर्मा शायद चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं ये खिलाड़ी वनडे सीरीज से वापसी करेंगे।

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट –
वानखेड़े के विकेट की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट है। इस पिच पर गेंद पड़ने के बाद तेजी से बल्ले पर आती है। इंडियन प्रीमियर लीग हो या अंतरराष्ट्रीय मैच यहां बल्लेबाजी करना आसान रेहता है और जमकर रन बरसते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजो को भी मदद मिलती है। लेकिन दूरी पारी में डियू गिरने के चलते गेंद को ग्रिप करना आसान नहीं होता। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और मुक़ाबला हाई स्कोरिंग होगा।

मुंबई के मौसम का हाल –
मुंबई में मौसम साफ है और मैच के दौरान बारिश नहीं होगी। मंगलवार को मुंबई में पूरे दिन धूप छाई रहेगी और शाम को मैच के समय उमस भी काफी रहने के आसार हैं। आज मुंबई में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

कब खेला जाएगा मैच –
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी जहां पर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी देखी जा सकेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SL: वानखेड़े की पिच पर जमकर बरसेंगे रन, जानें कैसा है मुंबई के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो