वानखेड़े की पिच रिपोर्ट –
वानखेड़े के विकेट की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट है। इस पिच पर गेंद पड़ने के बाद तेजी से बल्ले पर आती है। इंडियन प्रीमियर लीग हो या अंतरराष्ट्रीय मैच यहां बल्लेबाजी करना आसान रेहता है और जमकर रन बरसते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजो को भी मदद मिलती है। लेकिन दूरी पारी में डियू गिरने के चलते गेंद को ग्रिप करना आसान नहीं होता। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और मुक़ाबला हाई स्कोरिंग होगा।
मुंबई के मौसम का हाल –
मुंबई में मौसम साफ है और मैच के दौरान बारिश नहीं होगी। मंगलवार को मुंबई में पूरे दिन धूप छाई रहेगी और शाम को मैच के समय उमस भी काफी रहने के आसार हैं। आज मुंबई में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
कब खेला जाएगा मैच –
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी जहां पर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी देखी जा सकेगी।