scriptIND vs SL 3rd ODI : श्रीलंका के खिलाफ आज 5वीं बार क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन | india vs sri lanka team india probable playing 11 for 3rd odi against sri lanka | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SL 3rd ODI : श्रीलंका के खिलाफ आज 5वीं बार क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs SL 3rd ODI : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। आज तीसरे मैच को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा क्लीन स्वीप करना चाहेंगे। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक चार बार क्लीन स्वीप किया है। भारत ने अंतिम बार श्रीलंका को 2017 में 5-0 से हराया था। आज रोहित शर्मा की नजरें 5वें क्लीन स्वीप पर होंगी।

Jan 15, 2023 / 09:55 am

lokesh verma

india-vs-sri-lanka-team-india-probable-playing-11-for-3rd-odi-against-sri-lanka.jpg

श्रीलंका के खिलाफ आज 5वीं बार क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन।

IND vs SL 3rd ODI : गुवाहाटी और कोलकाता में पहले दो वनडे जीतकर सीरीज पर 2-0 कब्जा कर चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आज रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम आखिरी मैच में जीत हासिल कर दौरे को विजयी अंदाज में समाप्त करना चाहेगी। बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक चार बार क्लीन स्वीप किया है। भारत ने अंतिम बार श्रीलंका को 2017 में 5-0 से हराया था। आज रोहित शर्मा की नजरें 5वें क्लीन स्वीप पर होंगी।
भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिहाज से पहले दो वनडे अच्छे रहे हैं। रोहित, शुभमन गिल और विराट कोहली ने गुवाहाटी में पहले वनडे में बल्ले से अच्छी फॉर्म दिखाई थी। कोलकाता में दूसरे वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर खेलते हुए विश्वसनीय प्रदर्शन किया था और हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल तथा कुलदीप यादव के साथ उपयोगी साझेदारियां करते हुए 216 के लक्ष्य का सफल पीछा किया था।

ईशान किशन और सूर्यकुमार को मिल सकता है मौका

सीरीज पर कब्जा हो जाने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत तिरुवनंतपुरम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को लाने का प्रयोग कर सकता है। गेंदबाजी में कुलदीप, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया है। दूसरे वनडे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले वनडे में कंधे में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। यदि चहल तीसरे वनडे के लिए अपनी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो भारत के पास एक सिरदर्द हो जाएगा।

यह भी पढ़े – भारतीय टीम में चयन होने पर फूले नहीं समा रहे पृथ्वी शॉ, कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा और कसुन राजिथा।

यह भी पढ़े – शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी, एक ही ओवर में लगाई बैक-टू-बैक 6 बाउंड्री

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SL 3rd ODI : श्रीलंका के खिलाफ आज 5वीं बार क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेंडिंग वीडियो