ईशान किशन और सूर्यकुमार को मिल सकता है मौका
सीरीज पर कब्जा हो जाने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत तिरुवनंतपुरम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को लाने का प्रयोग कर सकता है। गेंदबाजी में कुलदीप, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया है। दूसरे वनडे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले वनडे में कंधे में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। यदि चहल तीसरे वनडे के लिए अपनी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो भारत के पास एक सिरदर्द हो जाएगा।
यह भी पढ़े – भारतीय टीम में चयन होने पर फूले नहीं समा रहे पृथ्वी शॉ, कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा और कसुन राजिथा।
यह भी पढ़े – शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी, एक ही ओवर में लगाई बैक-टू-बैक 6 बाउंड्री