आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। पिच धीरे-धीरे धीमी होती जाती है। ऐसे में स्पिन चुनौती है। शुरुआत में ठोस पिच के कारण बल्लेबाजों को अच्छी उछाल पर गेंद मिलती है और वे आत्मविश्वास के साथ अपने शॉट खेल सकत हैं। इस वेन्यू पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 51.61% है, जबकि दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत सिर्फ 38.06% है।
श्रीलंका में इन दिनों मॉनसून का मौसम चल रहा है। रोजान बारिश देखने को मिल रही है। टी20 सीरीज में भी दो मैच बारिश के चलते प्रभावित हुए थे। ऐसे में कोलंबो में खेला जाने वाला यह पहले वनडे मुक़ाबला भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। वेदर.कॉम के अनुसार शुक्रवार को कोलंबो में 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। आंधी तूफान की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा। श्रीलंका – चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेलागाले, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।