क्रिकेट

INDW vs SLW: भारत ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम

भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया है। भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 12:00 am

satyabrat tripathi

India vs Sri Lanka, Women T20 World CUP 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए मैच में श्रीलंका को 82 रन से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार हैं। इस जीत से भारत तीन मैच में दो जीत से चार अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकाई की पूरी टीम 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की कविशा दिलहारी (21), अनुष्का संजीवनी (20) के अलावा ऐमा कंचना (19) ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाई।

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की अर्द्धशतकीय पारी

कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 52 रन की तेजतर्रार पारी खेली। हरमनप्रीत कौर को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। स्मृति मंधाना ने 38 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति ने शेफाली वर्मा (43) के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन भी जोड़े। इन महत्वपूर्ण योगदान के चलते भारत ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए, जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है।

आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी की शानदार गेंदबाजी

भारतीय टीम की ओर से आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी की। अरुंधति ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं आशा ने भी 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए। दूसरी ओर श्रीलंका की तरफ से चमारी अट्टापट्टू और ऐमा कंचना ने 1-1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें
SA vs SCO: दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत, स्कॉटलैंड का बाहर होना तय

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs SLW: भारत ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.