फाइनल मैच खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी
टीम इंडिया का बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैच खेलने के अनुभव के कारण पलड़ा भारी लग रहा है। उसके पास कई धुरंधर हैं, जो जीत को अपनी तरफ मोड़ सकते हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलने जा रही है। लेकिन, इस टूर्नामेंट में वह भी अभी तक भारत की तरह अजेय है, ऐसे में बारिश ने खलल नहीं डाली तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बारबाडोस के मौसम का हाल
एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो बारबाडोस में आज 29 जून को दिन के समय बारिश की 78 प्रतिशत तक संभावना है। आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहेगा। वहीं, रात में बारिश की 87 प्रतिशत संभावना है। वहीं, रिजर्व डे यानी 30 जून को भी बारबाडोस में बारिश का खतरा है। 30 जून को दिन में 61 प्रतिशत और रात में 49 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन बनेगा विजेता?
फाइनल बारबाडोस में खेला जाएगा। वहां शनिवार को भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। फाइनल के लिए आईसीसी ने रविवार को रिजर्व डे रखा है, लेकिन बारिश के कारण यदि रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो सका तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।