scriptIND vs SA Final: रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, मैच धुला तो कौन बनेगा चैंपियन, जानें नियम | india vs south africa t20 world cup 2024 final bridgetown barbados weather updates | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA Final: रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, मैच धुला तो कौन बनेगा चैंपियन, जानें नियम

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। आज मैच के साथ ही रिजर्व डे पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है, अगर मैच बारिश से रद्द होता है तो चैंपियन कौन बनेगा?

नई दिल्लीJun 29, 2024 / 07:40 am

lokesh verma

IND vs SA Final Weather Updates
IND vs SA Final Weather Updates: भारतीय टीम आज जब टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो देश के 140 करोड़ लोगों की दुआएं उसके साथ होंगी। देश ही नहीं, पूरी दुनिया के भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का एक ही सपना है कि टीम इंडिया फिर से इतिहास रचे। भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी बार कोई आईसीसी खिताब जीता था। इसके बाद एक दशक से ज्यादा बीत गया, टीम इंडिया कभी विश्व चैंपियन नहीं बन सकी। चूंकि मौजूदा टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अजेय रही है, इसलिए फाइनल मैच रोमांचक होने के आसार हैं, लेकिन इससे पहले बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। आज मैच के साथ ही रिजर्व डे पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है, अगर मैच बारिश से रद्द होता है तो चैंपियन कौन बनेगा, आइये जानें नियम क्‍या कहते हैं।

फाइनल मैच खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी

टीम इंडिया का बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैच खेलने के अनुभव के कारण पलड़ा भारी लग रहा है। उसके पास कई धुरंधर हैं, जो जीत को अपनी तरफ मोड़ सकते हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलने जा रही है। लेकिन, इस टूर्नामेंट में वह भी अभी तक भारत की तरह अजेय है, ऐसे में बारिश ने खलल नहीं डाली तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बारबाडोस के मौसम का हाल

एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो बारबाडोस में आज 29 जून को दिन के समय बारिश की 78 प्रतिशत तक संभावना है। आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहेगा। वहीं, रात में बारिश की 87 प्रतिशत संभावना है। वहीं, रिजर्व डे यानी 30 जून को भी बारबाडोस में बारिश का खतरा है। 30 जून को दिन में 61 प्रतिशत और रात में 49 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन बनेगा विजेता?

फाइनल बारबाडोस में खेला जाएगा। वहां शनिवार को भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। फाइनल के लिए आईसीसी ने रविवार को रिजर्व डे रखा है, लेकिन बारिश के कारण यदि रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो सका तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA Final: रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, मैच धुला तो कौन बनेगा चैंपियन, जानें नियम

ट्रेंडिंग वीडियो