तिलक वर्मा ने लगाया करियर का पहला शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालाकि शुरुआती झटके के बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 107 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। अभिषेक शर्मा 25 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के संग अर्द्धशतक जड़कर आउट हुए। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक वर्मा का साथ देने आए कप्तान सूर्य कुमार यादव बल्ले से कमाल नहीं दिख सके और 4 गेंदों का सामना करते हुए महज एक रन बनाकर चलते बने। जल्द दो झटके के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने पारी को आगे बढ़ाया। यह भी पढे़ः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वेस्टइंडीज और आयरलैंड से होगी भिड़ंत, ये रहा पूरा शेड्यूल हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा संग चौथे विकेट के लिए 19 गेंद में 22 रन की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या 16 गेंद में 3 चौके संग 18 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक के बाद तिलक वर्मा ने एक छोर पर डटते हुए रिंकू सिंह के साथ 5वें विकेट के लिए 30 गेंद में 58 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह 13 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच खेल रहे रमनदीप सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि भारतीय टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। रमनदीप सिंह 15 रन बनाकर रनआउट हुए। वहीं तिलक वर्मा ने 56 गेंद में 8 चौके और 7 छक्के संग 107 रन बनाकर नाबाद रहे। यह तिलक वर्मा के करियर का पहला शतक है। अक्षर पटेल एक रन बनाकर नाबाद लौटे।