क्रिकेट

IND vs SA, Weather Update: संजू -सूर्या बरसएंगे चौके-छक्के या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें डरबन के मौसम का हाल

डरबन में बारिश होने के 40 प्रतिशत सभवना है। स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम 5 बजे से खेला जाना है। ऐसे में इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 09:48 am

Siddharth Rai

India vs South Africa 1st T20 Weather Rain Forecast: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज डरबन के किंग्समीड मैदान में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। वहीं इस मैदान पर भारत 17 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से टी20 मुक़ाबला खेलेगा। ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी।

डरबन के मौसम का हाल –

डरबन में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज डरबन में बारिश होने के 40 प्रतिशत सभवना है। स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम 5 बजे से खेला जाना है। हालांकि उस समय बारिश की संभावना कम है। इसके अलावा डरबन में तेज तूफान का भी अनुमान है। ऐसे में बारिश मैच में खलल डाल सकती है।

हेड टू हेड –

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 27 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 15 में जीत हासिल की है, जबकि 11 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मैच 29 जून 2024 को ब्रिजटाउन में खेला गया था। उस मैच में भारत ने 7 रन से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप जीता था। इनमें से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गये नौ मैचों में से भारतीय टीम ने छह मैच जीते और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

पिच का हाल –

इस मैदान की पिच का मिजाज समझना बड़ा ही मुश्किल रहा है। इस मैदान पर 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले हो चुके है। इस मैदान में पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन और दूसरी पारी में औसत स्कोर 135 रन पर आ जाता है। इस मैदान पर नौ बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है और आठ बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA, Weather Update: संजू -सूर्या बरसएंगे चौके-छक्के या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें डरबन के मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.