बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी है कि बीसीसीआई अपने मौजूद विकल्पों पर विचार कर रहा है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने हमें बताया है कि भारत और पाकिस्तान जैसे हाईवोल्टेज मैच के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसलिए इसे टालना चाहिए, क्योंकि उस दिन से नवरात्रि की शुरुआत होगी।
क्रिकेट फैंस को लगेगा झटका
अब अगर भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख बदलती है तो हजारों प्रशंसकों को बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि हजारों देसी-विदेशी फैन इस मैच को देखते हुए पहले ही होटल बुक कर चुके हैं और फैंस अहमदाबाद पहुंचने की प्लानिंग भी कर चुके हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक फैंस को अब होटल में रूम्स ही नहीं मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Ashes 2023 के फाइनल के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान
नई तारीख पर होगी चर्चा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार की रात वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने वाले संघों की एक बैठक 27 जुलाई को नई दिल्ली में बुलाई है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई अहमदाबाद में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक नई तारीख पर विचार विमर्श के बाद नई तारीख का ऐलान करेगा।
यह भी पढ़ें