कौन मारेगा महामुकाबले में बाजी
गौरतलब है कि 28 जुलाई से इंग्लैंड में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। भारत की तरफ से 210 खिलाड़ियों का दल इंग्लैंड के बर्मिंघम रवाना हो चुका है। भारतीय टीम की तरफ से खिलाड़ी 15 अलग-अलग खेल में पदक जीतने के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इसमें से एक मुकाबला भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच 31 जुलाई को खेला जाएगा।
Harmanpreet Kaur (c), Smriti Mandhana (vc), Taniya Bhatia (wk), Yastika Bhatia (wk), Harleen Deol, Rajeshwari Gayakwad, Sabbineni Meghana, Sneh Rana, Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Meghna Singh, Renuka Singh, Pooja Vastrakar, Shafali Verma, Radha Yadav.
गौरतलब है कि 28 जुलाई से इंग्लैंड में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। भारत की तरफ से 210 खिलाड़ियों का दल इंग्लैंड के बर्मिंघम रवाना हो चुका है। भारतीय टीम की तरफ से खिलाड़ी 15 अलग-अलग खेल में पदक जीतने के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इसमें से एक मुकाबला भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच 31 जुलाई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि इस मुकाबले में स्टेडियम खचाखच भरा होने की उम्मीद है। राष्ट्रमंडल खेलों एक अधिकारी के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में स्टेडियम पूरा भरे होने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि मैं खुद क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है तो यहां लोगों की मैच में काफी दिलचस्पी है। हां पुरुष टीम यहां हाल में खेल कर गई है इस वजह से यह मैच आकर्षण का केंद्र होगा। यह भी पढ़ें
क्रिकेट के मैदान पर सौरव गांगुली की वापसी, लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए आएंगे नजर
India Women Squads for commonwealth games 2022:Harmanpreet Kaur (c), Smriti Mandhana (vc), Taniya Bhatia (wk), Yastika Bhatia (wk), Harleen Deol, Rajeshwari Gayakwad, Sabbineni Meghana, Sneh Rana, Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Meghna Singh, Renuka Singh, Pooja Vastrakar, Shafali Verma, Radha Yadav.
Pakistan Women Squads for commonwealth games 2022:
Bismah Maroof (c), Mubeena Ali (wk), Anam Amin, Aiman Anwer, Diana Baig, Nida Dar, Gull Feroza (wk), Tuba Hassan, Kainat Imtiaz, Sadia Iqbal, Iram Javed, Ayesha Naseem, Aliya Riaz, Fatima Sana, Omaima Sohail.
Bismah Maroof (c), Mubeena Ali (wk), Anam Amin, Aiman Anwer, Diana Baig, Nida Dar, Gull Feroza (wk), Tuba Hassan, Kainat Imtiaz, Sadia Iqbal, Iram Javed, Ayesha Naseem, Aliya Riaz, Fatima Sana, Omaima Sohail.