बारिश के चलते इस मैच का टॉस आधे घंटे देर से हुआ। वहीं मैच की पहली गेंद एक घंटे देरी से फेंकी गई। लेकिन पहले ओवर खत्म होने के बाद एक बार फिर बारिश वापस आ गई और मैच को रोक दिया गया है। पिच को कवर कर दिया गया है और खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं।
मैच कितनी देर में फिर से शुरू होगा इसको लेकर अंतक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। बारिश ज्यादा तेज नहीं है ऐसे में मैच जल्द ही शुरू किया जा सकता है। इस मैच का पहला ओवर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने फेंका। इस ओवर में रोहित ने जोरदार सिक्स लगाते हुए 8 रन बटोरे। हालांकि ओवर की आखिरी गेंद स्विंग होती हुई अंदर की तरफ आई और रोहित क पैड को छूती हुई चली गई। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एलबीडबल्यू की अपील की। लेकिन अंपायर ने इस नकार दिया। खेल रुकने तक भारत ने एक ओवर में बिना कोई विकेट खोये 8 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर रोहित के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली जमे हुए हैं।