scriptIND vs PAK: बुरी खबर! क्या बारिश कर देगी भारत पाकिस्तान मुक़ाबले का मज़ा खराब? पढ़ें न्यूयॉर्क के मौसम का हाल | India vs Pakistan T20 world cup 2024 weather rain forecast New york Nassau County International Cricket Stadium pitch report | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: बुरी खबर! क्या बारिश कर देगी भारत पाकिस्तान मुक़ाबले का मज़ा खराब? पढ़ें न्यूयॉर्क के मौसम का हाल

India vs Pakistan, T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले को पाकिस्तान हर हाल में जीतना चाहेगा। बाबर आज़म की कप्तानी वाली इस टीम को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुक़ाबले […]

नई दिल्लीJun 09, 2024 / 02:41 pm

Siddharth Rai

India vs Pakistan, T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले को पाकिस्तान हर हाल में जीतना चाहेगा। बाबर आज़म की कप्तानी वाली इस टीम को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुक़ाबले में अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारत अपने विजयी रथ को जारी रखने के लिए उतरेगा। वैसे तो अमेरिका में अबतक खेले गए किसी भी मुक़ाबले में बारिश ने दखल नहीं दिया है। लेकिन क्या इस मैच में बारिश होगी? आइये इस खबर के मध्याम से जानते हैं।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिका रविवार को बारिश के चांस काफी ज्यादा हैं। स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे के बीच न्यूयॉर्क में मौसम अच्छा रहेगा। कभी धूप और कभी बादल के छाए रहने की संभावना है। इस समय के दौरान तापमान 17-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

न्यूयॉर्क में 9% बारिश की संभावना है और यह संभावना 11 बजे के आसपास है। मैच लोकल टाइम के अनुसार साढ़े 10 बजे शुरू होगा। ऐसे में मैच के दौरान बूंदाबांदी हो सकती है। अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या बारिश आने पर पूरे 20 ओवर का खेल होगा या फिर फैंस को एक छोटा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि नतीजा निकालने के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल हो सकता है। हालांकि, फैंस चाहेंगे कि मैच पूरा आयोजित हो।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: बुरी खबर! क्या बारिश कर देगी भारत पाकिस्तान मुक़ाबले का मज़ा खराब? पढ़ें न्यूयॉर्क के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो