
Asia Cup 2023, India vs Pakistan playing 11: एशिया कप के सुपर 4 का चौथा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला 10 सितम्बर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव किया गया है।
इस मैच के लिए पाकिस्तान ने स्पिनर मोहम्मद नवाज के स्थान पर ऑलराउंडर तेज गेंदबाज फहीम अशरफ को मौका दिया है। कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मुक़ाबले में भारत तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नज़र आया था। इसको देखते हुए पाकिस्तान इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा। कैंडी में सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके थे।
उस मैच में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए थे और भारतीय टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से बिखेर दिया था। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को आउट किया था।
यह मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मुक़ाबले की तरह यह भी रद्द ना हो इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने रिजर्व डे रखने का फैसला किया है।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।
Published on:
09 Sept 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
