भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार विश्व कप में नॉकआउट मुकाबला 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया था। यह सेमीफाइनल मोहाली में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जग गई है।
आखिरी लीग मैच में पाक को दर्ज करनी होगी बड़ी जीत
प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम फिलहाल 8 मैचों में 4 हार और 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है। जबकि न्यूजीलैंड 8 अंकों और +0.398 के नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है। ऐसे में पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, ताकि वह सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सके।
श्रीलंका की नजरें तालिका में शीर्ष-8 में जगह बनाने पर
श्रीलंकाई टीम जब गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरेगी। श्रीलंका के आठ मैचों में दो जीत से सिर्फ चार अंक हैं और वो तालिका में आठवें नंबर पर है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना चाहेगी, ताकि चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर सके।