इन टीमों के बीच खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
लीग चरण के बाद ग्रुप ए से पाकिस्तान ने शीर्ष पर रहते हुए तो भारत ने दूसरे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ग्रुप बी से श्रीलंका ने टॉप पर रहते हुए तो बांग्लादेश ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए की टॉपर पाकिस्तान और ग्रुप बी दूसरे स्थान पर रहने वाली बांग्लादेश के बीच होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप बी की टॉपर श्रीलंका और ग्रुप ए की दूसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम से होगा।फिर होगी भारत-पाक के बीच भिड़ंत!
भारत दूसरे सेमीफाइनल में जहां 6 दिसंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा तो वहीं पाकिस्तान की टक्कर पहले सेमीफाइनल में 6 दिसंबर को ही बांग्लादेश से होगी। भारत और पाकिस्तान अगर अपने-अपने नॉकआउट मुकाबले जीतते हैं तो क्रिकेट फैंस को एक बार फिर रविवार 8 दिसंबर को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें