क्रिकेट

Under-19 Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच क्या फिर होगा क्रिकेट का महामुकाबला, फाइनल में आमने-सामने होंगे चिर प्रतिद्वंद्वी!

Under-19 Asia Cup में लीग चरण के बाद भारत-पाकिस्तान के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बना ली है। अब इनके बीच सेमीफाइनल के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत के समीकरण बन रहे हैं।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 10:23 am

lokesh verma

Under-19 Asia Cup में पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शारजाह में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद 13 साल के वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना शुक्रवार को श्रीलंका अंडर-19 टीम से होगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल जीतती है तो क्रिकेट फैंस को एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये आपको भी बताते हैं इसके समीकरण क्या हैं?

इन टीमों के बीच खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

लीग चरण के बाद ग्रुप ए से पाकिस्‍तान ने शीर्ष पर रहते हुए तो भारत ने दूसरे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ग्रुप बी से श्रीलंका ने टॉप पर रहते हुए तो बांग्लादेश ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए की टॉपर पाकिस्तान और ग्रुप बी दूसरे स्थान पर रहने वाली बांग्लादेश के बीच होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप बी की टॉपर श्रीलंका और ग्रुप ए की दूसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम से होगा।

फिर होगी भारत-पाक के बीच भिड़ंत!

भारत दूसरे सेमीफाइनल में जहां 6 दिसंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा तो वहीं पाकिस्तान की टक्‍कर पहले सेमीफाइनल में 6 दिसंबर को ही बांग्लादेश से होगी। भारत और पाकिस्तान अगर अपने-अपने नॉकआउट मुकाबले जीतते हैं तो क्रिकेट फैंस को एक बार फिर रविवार 8 दिसंबर को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy: आज BCCI और PCB संग बैठक में अंतिम निर्णय लेंगे ICC चेयरमैन जय शाह

यूएई को 137 रन पर किया ढेर

अंडर-19 एशिया कप में भारत बनाम यूएई मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम को महज 137 रन पर ढेर कर दिया। यूएई की ओर से रयान खान ने सर्वाधिक 35 रन तो अक्षत राय ने 26 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वहीं, भारत की ओर से युद्ध जीत गुहा ने 15 पर 3 व चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए।

भारत का परफेक्ट टेन

138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 143 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। वैभव ने नाबाद 76 और आयुष म्हात्रे ने नाबाद 67 रन की पारी खेली और 143 रन की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिलाई। आयुष ने एक विकेट भी लिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Under-19 Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच क्या फिर होगा क्रिकेट का महामुकाबला, फाइनल में आमने-सामने होंगे चिर प्रतिद्वंद्वी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.