दरअसल, आज पाकिस्तान के खिलाफ अगर विराट कोहली 98 रन बनाते हैं तो वह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर लेंगे। विराट कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक दुनिया के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हजार रन के पड़ाव तक पहुंच सके हैं। इस मामले में वह दुनिया के 5वें बल्लेबाज होंगे।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले एक्टिव क्रिकेटर बन जाएंगे कोहली
बता दें कि सक्रिय क्रिकेटरों की सूची में 13 हजारी बनने वाले कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्होंने अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 12,902 रन बनाए हैं यानी वह सिर्फ 98 रन दूर हैं। बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में अभी तक दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 18,426 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
भारत के खिलाफ मैच से पहले फूले नहीं समा रहे बाबर आजम, दिया ये बड़ा बयान
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 18,426 रन 2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 14,234 रन 3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,704 रन 4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 13,430 रन 5. विराट कोहली (भारत) – 12,902
यह भी पढ़ें